





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम ने यू टर्न ले लिया है। उत्तरी हवाओं ने गर्मी के तेवर ढीले कर दिए है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत दिए है।
विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है। 31 मार्च से 3 अप्रैल तक उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। 2 और 3 अप्रैल को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में उत्तर दिशा की ओर से ठंडी हवाएं चल रही है जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट आई है। कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक कम है। ऐसे में गर्मी के सीजन में ठंड महसूस हो रही है।
बहरहाल, सभी 41 जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम है। गंगानगर में रात्रि का तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि टोंक के वनस्थली में 6.4 डिग्री सेल्सियस कम है। कई जिले ऐसे हैं जहां दिन और रात का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस कम है। विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं का असर 30 मार्च को भी रहेगा।





