जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी जिससे सर्दी का अहसास और बढेगा। विभाग ने 29 दिसंबर तक कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।
विभा के अनुसार, गुरुवार (26 दिसम्बर) को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ जगह पर हल्की बारिश की संभावना है। इसी तरह शुक्रवार (27 दिसम्बर) को सात जिलों अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, पाली में ओले गिरने की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।