Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान वेदर रिपोर्ट : आज अधिकांश जिलों में मध्‍यम से भारी बारिश...

राजस्‍थान वेदर रिपोर्ट : आज अधिकांश जिलों में मध्‍यम से भारी बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के अधिकांश शहरों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। कई जगहों पर जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं मध्‍यम और कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार है। 29 जुलाई को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्‍यम और भारी बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज हुई है। पाली, जालोर, सिरोही, झालावाड़, अलवर में भारी बारिश हुई। वहीं, श्रीगंगानगर जिले में जीबी क्षेत्र में घग्घर का पानी आफत बन गया है।

इधर, बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार, जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी के गेज में बढोतरी के कारण बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान कुल 4 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular