जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का जोर अब भी बना हुआ है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से सर्द हवाओं का असर कम हुआ है लेकिन, रात के गहराने के साथ ही सर्दी का असर अधिक हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, रात में सर्दी का असर ज्यादा रहेगा।
विभाग के अनुसार, 13 व 14 फरवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश की संभावना कम है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।