








नई दिल्ली Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का सितम अगले दिनों में और सताने वाला है। हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का असर ने प्रदेश के मैदानी इलाकों में गलन बढ़ा दी है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया है।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में मध्यम से हल्का कोहरा छा सकता है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है।
आईएमडी ने तमिलनाडु में अगले सात दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार से शनिवार तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।





