









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। बीते चौबीस घंटे में कई जिलों में मानसूनी बारिश से पारा नीचे उतर गया है। वहीं, आज दोपहर जयपुर, अलवर चित्तौडगढ, नागौर, उदयपुर और पाली में आज दोपहर में जमकर बारिश हुई। बारिश से लोगों को हीटवेव से काफी हद तक राहत मिल गई।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अगले चार दिन में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। विभाग ने अगले दो घंटों के भीतर कोटा, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
इसी तरह सीकर पूर्व, अलवर और जयपुर उत्तर-पूर्व जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।





