








जयपुर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई जिलों में अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इस दौरान बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, चूरू और श्रीगंगानगर जिलों में 60 से 80 किलोमीटर रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे हीटवेव चलने के आसार नहीं रहेंगे। प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहेगा। सात जून तक मेघगर्जन के साथ राजस्थान के उत्तर, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में कहीं–कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होने के आसार हैं। नौ से 15 जून के दौरान आंधी व बारिश की गतिविधियां कम होगी।





