








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इस बार बारिश के लिहाज से सावन का महीना सूखा ही रहा। अब भादवे में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश की गतिविधियां एक बार पुन: शुरू होने जा रही है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है।
विभाग के अनुसार, इसके चलते छह व सात सितम्बर को कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बारिश का दौर आगे के दिनों में भी जारी रह सकता है। आठ व नौ सितम्बर को बीकानेर और जोधपुर के कुछ इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, छह सितंबर को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह सात सितंबर को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
आठ सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।





