बीकानेर Abhayindia.com 66वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता (भारोत्तोलन 19 वर्ष) छात्र–छात्रा 2022-23 के लिए राजस्थान दल दिल्ली के लिए रवाना हो गया है। प्रतियोगिता से पूर्व टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन एवं प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन 27 मई को प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत द्वारा राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के संयोजन में प्रो. रंगाज फिजिकल इंस्टिट्यूट बीकानेर में किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय कोच रामविनोद शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट का वितरण किया गया एवं अजयपाल शेखावत द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रदत ट्रैक सूट का वितरण अशोक व्यास खेलकूद प्रभारी निदेशालय मा. शि. बीकानेर के निर्देशन में किया गया।शिविराधिपति सुनील दत्त रंगा ने बताया कि शिविर में छात्र वर्ग के 10 एवं छात्रा वर्ग की 09 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण राजेश मित्तल, विशाल पारीक एवं मैनेजर राकेश पुरोहित एवं मनीष कोचर होंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने सुनील बोड़ा राज्य दल को शुभकामनाएं प्रेषित की है।