






बीकानेर जोन 1.83 किमी…
जयपुर.बीकानेरAbhayindia.com राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम नए वर्ष में एक जनवरी से आमजन की सुविधा के लिये 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित करेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने जोनल प्रबन्धकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है।
उन्होंने कहा है कि 01 जनवरी, 2021 से रोडवेज में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर आमजन की सुविधा के लिए 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित करें। सिंह ने बताया कि सभी जोनल मैनेजर को उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर राजस्व में बढोतरी के लिए निर्देश दिए है।
किस जोन को कितनी…
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अजमेर जोन को 1.84 लाख, भरतपुर जोन 2.00 लाख, बीकानेर जोन 1.83 लाख, सीकर जोन 1.54 लाख, जयपुर जोन 2.27 लाख, उदयपुर जोन 1.59 लाख, जोधपुर जोन 2.20 लाख, कोटा जोन 1.57 लाख सहित कुल 14.87 लाख किलोमीटर संचालित करने का निर्देश दिया गया है। रोडवेज की ओर से 14.87 लाख किलोमीटर प्रतिदिन बसें संचालित करने से 5 करोड रुपए से ज्यादा राजस्व प्रतिदिन मिलने की संभावना है।
यात्रियों का करेंगे स्वागत
सिंह ने कहा कि चालक-परिचालकों एवं फिल्ड के कर्मचारी व अधिकारी राजस्थान की परम्परा के अनुरूप यात्रियों को अतिथि मानकर स्वागत करेंगे, जिससे यात्रियों का रोडवेज से जुड़ाव बनेगा और इससे रोडवेज के यात्री भार एवं राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
कोविड़ निर्देशों की पालना…
सीएमडी के अनुसार कोविड-19 की वर्तमान विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रोड़वेज की बसों को आगमन एवं प्रस्थान के समय सैनेटाईज करने तथा निगम के चालक-परिचालकों की ओर से कोविड प्रोटोकॉल एवं सोश्यल डिस्टेन्सिंग की पूर्ण पालना करने के निर्देश भी प्रदान किए।
गौरतबल है कि कोविड-19 संक्रमण से पूर्व राजस्थान रोडवेज ने आमजन की सुविधा और सुगम परिवहन की व्यवस्था करने के लिए14 लाख से ज्यादा किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर 9 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवा रही थी।



