Saturday, May 18, 2024
HometrendingRajasthan Politics : कांग्रेस विधायक की पत्‍नी ने ली जेजेपी की सदस्‍यता

Rajasthan Politics : कांग्रेस विधायक की पत्‍नी ने ली जेजेपी की सदस्‍यता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है लिहाजा सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी है। इसी बीच, दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है। ताजा मामला दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह की पत्नी रीटा सिंह का है। रीटा सिंह ने सोमवार को जयपुर में जननायक जनता पार्टी (JJP) की सदस्यता ली है। रीटा सिंह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह की पुत्रवधू है।

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय रीटा सिंह ने टिकट की दावेदारी की थी। कांग्रेस आलाकमान ने यहां वीरेन्द्र सिंह को टिकट दे दी थी। इधर, जयपुर में सोमवार को हुए कार्यक्रम में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रीटा सिंह ने सदस्यता ग्रहण दिलवाई। रीटा सिंह को जेजेपी महिला मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान रीटा सिंह ने बताया कि पार्टी का हरियाणा में भाजपा से गठबंधन है। राजस्थान में भी कई सीटों पर जेजेपी के गठबंधन के तहत चुनाव लडे़गी। ऐसे में पार्टी जहां से मौका देगी वहां से वह निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव लडे़गी। उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार काफी बढ़ा है। ऐसे में जेजेपी महिलाओं को न्याय दिलाने का काम भी करेगी।

दांतारामगढ़ विधानसभा सीट से अभी पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह के पति वीरेद्र सिंह विधायक है। इससे पहले इस सीट पर नारायण सिंह विधायक रह चुके है। पिछले दिनों जेजेपी ने शेखावाटी की दो सीटों पर भाजपा से गठबंधन का दावा किया था। भाजपा का भी फतेहपुर व दांतारामगढ़ सीट पर अब तक प्रदर्शन खराब रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular