Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकोरोना को लेकर जागरूकता बढाने के लिए विख्यात चिकित्सकों के साथ होगी...

कोरोना को लेकर जागरूकता बढाने के लिए विख्यात चिकित्सकों के साथ होगी ओपन चर्चा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में लॉकडाउन हटने के बाद कोरोना महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। विख्यात चिकित्सकों की मानें तो अनलॉक के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना केसेज में लगातार वृद्धि हो रही है और डर घट रहा है।

आमजन द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। कोरोना से बचाव व सावधानी के लिए जन जागरूकता जरूरी है। कोरोना के इस दौर में सावधानी का महत्व क्या है इसमें जरा सी भी लापरवाही बरतने पर क्या परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में देश के प्रख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद होगा।

इस चर्चा का विभिन्न माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि ग्राम पंचायत स्तर तक के लोग कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के साथ आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संभावित गंभीर परिणामों से रूबरू हो सकेंगे।

इसमें ये रहेंगे सहभागी…

मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री, मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव, देश के विख्यात चिकित्सक (डॉ. रणदीप गुलेरिया, डॉ. देवी शेट्टी, डॉ. एसके सरीन और डॉ. नरेश त्रेहान) एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख चिकित्सक।

यहां लाइव दिखेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों से संवाद…

-फेसबुक (www-facebook-com/AshokGehlot-Rajasthan)

-यूट्यूब (www-youtube-com/user/GehlotAshok)

-ई-मित्र प्लस

-वीडियो वॉल

-वेबकास्ट

-रीजनल टीवी चैनल्स

ये रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा…

विख्यात चिकित्सक चर्चा के दौरान आमजन को कोरोना महामारी के बचाव व सावधानी के लिए जरूरी उपायों के बारे में बताएंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित विशिष्टजन…

सांसद, विधायक, सभी संभागीय आयुक्त, कलक्टर्स, नगर निकायों के महापौर, सभापति, अध्यक्ष, नगर निकायों के नेता प्रतिपक्ष, पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं कार्मिक।

यहां से देख व सुन सकेंगे आमंत्रित गणमान्य…

-जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट का वीसी रूम

-पंचायत समिति स्तर पर स्थित राजीव सेवा केंद्र

-ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित ई-मित्र प्लस कियोस्क

ये रहेगी टारगेट ऑडियंस…

-शहरी क्षेत्र के साथ ग्राम पंचायत स्तर तक के हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा।

ये रहेंगे परिचर्चा के खास बिंदु

-कोरोना की वर्तमान स्थिति

-राजस्थान सरकार के प्रयास और तैयारियां

-बचाव एवं सावधानी के विकल्प

-देश के प्रख्यात डॉक्टर्स की राय

कोरोना जागरूकता संवाद कार्यक्रम…

विख्यात चिकित्सकों के साथ होगी ओपन प्लेटफॉर्म पर कोरोना बचाव की चर्चा

दिनांक – 15 सितम्बर, 2020

समय –  सुबह 11.30 बजे

अवधि –  70 मिनट

बीकानेर में 14 सितंबर को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित…

बीकानेर : 21 कोरोना पॉजिटिव इन क्षेत्रों से आए सामने

“बेटा कहे बाप से तेरी क्या औकात” हिन्दी वीडियो एलबम जल्‍द होगा जारी

बीकानेर : ग्राम पंचायतों के चुनाव चार चरणों में करवाए जाएंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular