Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा : विधायक गोदारा ने उठाया बिजली का मुद्दा, बोले- साढे...

राजस्‍थान विधानसभा : विधायक गोदारा ने उठाया बिजली का मुद्दा, बोले- साढे तीन साल में एक भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा के सदन में आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने 295 उल्लेख प्रस्ताव में विद्युत संबंधी समस्या का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि पिछले साढे तीन वर्षों में एक भी नए 33 केवी जीएसएस का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इससे किसान परेशान है

विधायक गोदारा ने कहा कि सरकार बम्बलू, लाडेरा, रुणिया बड़ा बास, चकजोड़, धीरदान, रोझा, खोडाला, ढाणी छिल्ला, साबनिया, राजपुरा हुड्डान, आडसर गांवों में 33 केवी जीएसएस का निर्माण कराए, जिससे किसानों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिले।

उन्‍होंने कहा कि 132केवी जीएसएस का निर्माण कतरियासर, राजासर उर्फ करणीसर में कराएं। शेखसर में 132 केवी जीएसएस पर पिछले तीन वर्षों से एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर 20 एमवीए का लगाने की मांग सरकार के पास अभी तक लंबित है इस कार्य को भी सरकार जल्द से जल्द करवाएं जिससे किसानों को सही वोल्टेज मिले।

विधायक सुमित गोदारा ने कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में महाजन व नौरंगदेसर में सहायक अभियंता के कार्यालय खोले गए थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही उन दोनों कार्यालय को बंद कर दिया, जिससे आमजन परेशान है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular