







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की राजनीति में मचे घमासान के बीच उप मुख्यमंत्रभ् एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बगावती तेवर अब भी बरकरार है। इस बीच, मुख्यमंत्री आवास पर आज सुबह 10.30 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक होने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद विधायकों की बाड़ाबंदी करने की तैयारी है। इन्हें दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है। कुछ विधायकों को एक होटल में भी शिफ्ट किया जा सकता है।
खबर यह भी है कि विधायक दल की बैठक के बाद सीएम गहलोत अपने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप सकते हैं। हालांकि, दावा यह किया जा रहा है कि उनके पास109 विधायकों का समर्थन है लेकिन, इसकी सही तस्वीर विधायक दल की बैठक के बाद ही साफ हो सकेगी। माना जा रहा है कि यदि 30 से ज्यादा विधायक सचिन पायलट के साथ जाते हैं तो उसके बाद विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए शीघ्र ही विधानसभा सत्र
बहरहाल, 200 विधायकों वाली राजस्थान की विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 101 है। बसपा के 6 विधायकों के विलय के बाद संख्या 107 होती है। वहीं, भाजपा के पास अपने कुल 72 विधायक हैं, आरएलपी के 3 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। निर्दलीय या अन्य विधायकों की कुल संख्या 18 है। इनमें बीटीपी के 2, सीपीएम 2, आरएलडी का 1 और 13 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों, सीपीएम के 2 और बीटीपी के 2 विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है।
बीकानेर : परकोटे के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में आए मरीज…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना कहर रविवार को भी जारी है। आज आठ पॉजीटिव के बाद अभी-अभी 23 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी आए 23 नए केस गोपेश्वर बस्ती, लखोटिया चौक, नत्थूसर गेट, पारीक चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, वैध मघाराम कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, मुक्ताप्रसाद, नयाशहर, वाल्मीकि बस्ती, बारह गुवाड, रानीबाजार, साले की होली, बाबू लाल फाटक, नत्थूसर बास आदि क्षेत्रों में मिले हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 893 पहुँच गया है।
इससे पहले आठ मरीज गोगागेट, हैड पोस्ट ऑपिफस, सारण पेट्रोल पंप, तिलक नगर, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, जेएनवी कॉलोनी में सामने आए हैं।
बीकानेर के कोने-कोने से आए 106 कोरोना मरीज
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच, अभी-अभी कोरोना के 106 नए मरीज सामने आए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी और सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
बीकानेर में आज ये नए केस मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, पाबू बारी, नत्थूसर गेट, पुष्करणा स्कूल के पास, पारीक चौक, समता नगर, चौपडाबाडी, जस्सूसर गेट, शिवा बस्ती, लालीमाई बगीची के पास, स्वामियों का मोहल्ला, तेलीवाडा चौक, मोहल्ला सिपाहियान, तेलीवाडा चोक, सर्वोदय बस्ती, पुरानी जेल रोड, मूंधडाेें का चौक एसआर हॉस्टल, धोबी तलाई, अंबेडकर कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, उदयरामसर, बडा बाजार, भीनासर, गंगाशहर, नोखा मंडी, गोपेेेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीदासर बारी, डागा चौक, मुक्ताप्रसाद नगर, बारह गुवाड, सब्जी मंडी बीकानेर, अंत्योदय नगर, रानी बाजार, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, पवनपुरी, जोशीवाडा, मदीना मस्जिद रोड, नत्थूसर बास, बेणीसर बारी, गजनेर रोड, गेमना पीर रोड, आडसर बास श्रीडूंगरगढ, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ क्षेत्रों से आए हैं।
…तो कीचड़ से भर जाएगा संसोलाव तालाब, सिस्टम ने रोक दिया काम…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



