Saturday, May 4, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, जानिये….कहां...

राजस्‍थान : भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, जानिये….कहां कितनी हुई वोटिंग…..

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने उत्‍साह से वोट डाले। मतदान के प्रति लोगों ने अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए न केवल जमकर मतदान किया, बल्कि 2014 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का रिकॉर्ड भी ध्‍वस्‍त कर दिया।

पिछले लोकसभा चुनाव में 20 लोकसभा सीटों पर 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन्हीं 13 सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 64.23 रहा था। इस बार 13 सीटों पर छह बजे तक 66.34 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है, हालांकि अंतिम वोटिंग प्रतिशत आने तक इसमें कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है।

13 सीटों पर वर्ष 2019 में मतदान प्रतिशत

टोंक-सवाईमाधोपुर :  61.17 प्रतिशत

अजमेर : 62.96 प्रतिशत

पाली : 62.39 प्रतिशत

जोधपुर : 67.28 प्रतिशत

बाड़मेर : 71.61 प्रतिशत

जालोर : 65.11 प्रतिशत

उदयपुर : 68.67 प्रतिशत

बांसवाड़ा-डूंगरपुर : 71.17 प्रतिशत

चित्तौडगढ़ : 70.77 प्रतिशत

राजसमंद : 61.94 प्रतिशत

भीलवाड़ा : 64.56 प्रतिशत

कोटा : 68.47 प्रतिशत

झालावाड़-बारां : 70.86 प्रतिशत

13 सीटों पर वर्ष 2014 में मतदान प्रतिशत

टोंक-सवाईमाधोपुर :  61.01 प्रतिशत

अजमेर : 68.65 प्रतिशत

पाली : 57.47 प्रतिशत

जोधपुर : 62.22 प्रतिशत

बाड़मेर : 72.44 प्रतिशत

जालौर : 59.60 प्रतिशत

उदयपुर : 65.42 प्रतिशत

बांसवाड़ा : 68.82 प्रतिशत

चित्तौडग़ढ़ : 64.31 प्रतिशत

राजसमंद : 57.59 प्रतिशत

भीलवाड़ा : 62.84 प्रतिशत

कोटा : 65.96 प्रतिशत

झालावाड़-बारां : 68.66 प्रतिशत

किसलिए पीएम मोदी अशोक गहलोत से रखते हैं दुश्‍मनी?  गहलोत ने कहा…

पोलिंग बूथ पर यदि नहीं हुए ये ताम-झाम तो हैडमास्‍टरजी पर होगी ये कार्रवाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular