Sunday, May 5, 2024
Hometrendingराजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड मात्र छह लाख बेचेगा आवास, नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन...

राजस्‍थान हाउसिंग बोर्ड मात्र छह लाख बेचेगा आवास, नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुरAbhayindia.com राजस्थान हाउसिंग बोर्ड अगले बुधवार से मात्र 6 लाख रुपये में आवास बेचेगा। बोर्ड बुधवार को नीलामी उत्सव ईबिड सबमिशन योजना में द्वारकापुरी आवास योजना के 356 आवास और प्रताप अपार्टमेंट एलआईजी ब्लॉक के 85 आवास बेचेगा।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि नीलामी उत्सव ईबिड सबमिशन योजना के तहत अगले बुधवार से जयपुर के प्रताप नगर में 6 लाख रुपये में आवास पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत प्रताप नगर में स्थित द्वारकापुरी आवास योजना में 356 आवास और प्रताप अपार्टमेंट एलआईजी ब्लॉक के 85 आवास बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मण्डल की प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-29 में स्थित प्रताप अपार्टमेंट (अल्प आय वर्ग) के 21 लाख 38 हजार रुपये कीमत के 1 बीएचके साइज के फ्लैट अब 8 लाख रुपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध है। यहां सेम्पल फ्लैट भी बनवाया गया है। इस फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया लगभग 560 वर्गफीट है। इसके साथ ही प्रताप अपार्टमेंट (उच्च आय वर्ग) के 70 लाख रुपये के 3 बीएचके साइज के फ्लैट अब मात्र 35 लाख रुपये में उपलब्ध है।

आयुक्त ने बताया कि मण्डल की प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर– 29 में स्थित द्वारकापुरी आवासीय योजना के 9 लाख 97 हजार रुपये कीमत के 1 बीएचके साइज के फ्लैट अब 6 लाख रुपये की न्यूतनम नीलामी दर पर उपलब्ध है। इन आवासों पर भी पहली बार छूट उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में एक फ्लैट का सुपर बिल्डअप एरिया लगभग 358 वर्गफीट है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ईबिड सबमिशन योजना में इस बुधवार को प्रदेश में 205 आवास बिके, जिससे मण्डल को 21 करोड़ 23 लाख रुपये का राजस्व मिला।

बीकानेर सहित इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 9 और 10 को…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular