







जयपुर abhayindia.com राजस्थान स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा 2020 की यात्रा रद्द होने के कारण हज यात्रियों के पासपोर्ट, हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा वापिस लौटाने पर पासपोर्टो को हज यात्रियों के पते पर भिजवाया जा रहे हैं।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी, डॉ महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा 2020 के चयनित हज यात्रियों के हज कमेटी ऑफ इण्डिया से प्राप्त 5 हजार 512 पासपोर्ट का स्टेट हज कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मध्यनजर सभी जिलों के हज आवेदकों के पासपोर्ट उनके कॅवर हैड के पासपोर्ट में दिये गये पते पर 20 जुलाई 2020 से जिलावार भिजवाया जा रहा है।
अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि यदि कॅवर हैड के पासपोर्ट मे दिये गऎ पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ है तो उसकी संशोधित सूचना स्टेट हज कमेटी को ई-मेल द्वारा [email protected] पर शीघ्र सूचित करें।
बीकानेर में 14 जुलाई को इन क्षेत्रों में तीन घंटे रहेगी बिजली कटौती
बीकानेर abhayindia.com भीनासर 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 14 जुलाई को सुबह 6.00 से 9.00 बजे तक शहर के अधिकांश मोहल्लों में बिजली बाधित रहेगी।
इस दौरान रामदेव मंदिर, गायत्री मंदिर, गोकूल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बारी के अन्दर बाहर, गीता रामायण पाठशाला, बेसिक कॉलेज, मूंधड़ा चौक, लखोटियों का चौक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, चेतनानंद रोड, मूंधडा बगेची, नत्थूसर टंकी, नत्थूसर गेट, हर्षोलाव, मथानियों का चौक, मोहता चौक, वेदों का चौक, सब्जी मंडी, मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बिकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मंदिर लंका प्रोल, सुराणों का मोहल्ला, भाण्डासर जैन मंदिर, पी.एन, भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, सोलनिया भंैरू मंदिर, आचार्यो का चौक, उस्तों की बारी, सुथारों की गुवाड़, लौहार कॉलोनी, भट्ठड़ों का चौक, हरिजन बस्ती, हनुमान मंदिर, श्रीरामसर , छोटा रानीसर, सुथारों की तलाई, डारा भवन, शीतला गेट के बाहर व अन्दर, ताजिया चौकी, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, डी 1 एरिया, लेघा बारी, श्री रामसर, मेघवालों का मौहल्ला, करमीसर रोड , विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सेक्टर एफ, डी, सी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों के शमशान, करमीसर रोड, सेक्टर बी मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मौसम विभाग के पास, मेघवालों के शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3. श्रीराम नगर, कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे,
नाल रोड, नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, विवेकनाथ बागेची, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्क शॉप, रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, नत्थुसर बास, बंगला नगर, सब्जी मण्डी, जैसलमेर रोड, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, मुस्तफा मस्जिद, सरकारी स्कूल के पास, बाबू मार्केट, पाबू चौक, इन्द्रा चौक, वार्ड न. 2 भीनासर, शारदा चौक, गौरजी का कुंआ, रेगरों का मौहल्ला, मेन बाजार, गंगाशहर, डागा गेस्ट हाउस, खिलाडी चौक, हरिजन बस्ती, बाबू चौक, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बाग, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चौक, सुथारों का बास, जवाहर स्कूल, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां 7 से 11 बजे तक बंद
बीकानेरabhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) की ओर से बिजली उपकरणों के रखरखाव के चलते 14 जुलाई को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
इस दौरान सुबह 7 से 11 बजे तक उस्ताबारी, भ_ड़ों का चौक, हरिजन बस्ती, हनुमान मंदिर, हर्षोल्लाव क्षेत्र, सुथारों की तलाई, छोटा रानीसर, डारा भवन, शीतला गेट के बाहर व अंदर, ताजिया चौकी आदि क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।



