




नई दिल्ली Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन के लिए आज राजधानी दिल्ली में बुलाई गई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 100 नामों पर मुहर लगा दी गई है। सूची की घोषणा हालांकि अभी तक नहीं हो सकी है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की इस बैठक में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष गौरव गोगोई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ सीटों पर पैनल में शामिल नामों पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई है। पूर्व में 106 सीटों के फाइनल होने की संभावना थी लेकिन अब यह संख्या 100 बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पहली सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, मेवाराम जैन, डॉ. सीपी जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, रमेश मीणा, राजेंद्र यादव, ममता भूपेश सहित कई नाम शामिल हो सकते हैं। वहीं, बीकानेर जिले से तीन मंत्रियों में से दो मंत्रियों गोविंदराम मेघवाल और भंवर सिंह भाटी के नाम भी पहली सूची में होने की संभावना जताई जा रही है।





