Friday, May 3, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान उपचुनाव : शुरूआती रुझानों में कांग्रेस दो और भाजपा एक सीट...

राजस्‍थान उपचुनाव : शुरूआती रुझानों में कांग्रेस दो और भाजपा एक सीट पर आगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की की तीन विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ के लिए हुए उपचुनाव को लेकर मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव नतीजे दोपहर बाद स्पष्ट हो पाएंगे।

शुरूआती रुझानों में राजसमंद में 11 राउंड के बाद भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 2502 वोट से आगे चल रही हैं। कांग्रेस को 33678 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 36180 वोट मिले।

सुजानगढ़ में 6वें राउंड में कांग्रेस के मनोज मेघवाल ने 4222 वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी को 14852, भाजपा प्रत्‍याशी  8979 वोट मिले हैं।

सहाड़ा में कांग्रेस की गायत्री देवी को 2685 वोट लेकर आगे चल रही हैं। जबकि, भाजपा के रतनलाल को 1686 वोट के साथ पीछे हैं।

आपको बता दें कि कोविड के कारण इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी। इससे ईवीएम की संख्या भी बढ़ने के कारण इस बार अधिक राउंड में मतगणना की जानी है। ऐसे में परिणाम में भी हर मतगणना के मुकाबले थोड़ा समय अधिक लगेगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुजानगढ़ में 30, सुहाड़ा में 28 और राजसमंद में 25 राउंड में मतगणना करवाई जाएगी।

कोरोना: बीकानेर में आज पहली रिपोर्ट में सामने आए 600 मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular