जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चलाए जा रहे ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान की अवधि बढ़ा दी गई है। अभियान की अवधि बढ़ाकर अब 31.03.2024 की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इससे प्रदेशवासियों को राहत मिल सकेगी।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा दिनांक 02.10.2021 से राज्य में चलाए गए ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान को पूर्व में दिनांक 30.09.2023 तक बढ़ाया गया था।
आपको बता दें कि अभियान के तहत अब तक 9.11 लाख पट्टे जारी किए जा चुके हैं तथा 2628.44 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। जनता में इस अभियान की रूचि एवं उत्साह को देखते हुए इस अभियान की अवधि में 6 माह की वृद्धि की गई है।