










बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का गठन किया है। देवनानी ने अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सभापति पद पर खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को नियुक्त किया है।
इस समिति में बहादुर सिंह, कालूराम, चुन्नी लाल सी.एल. प्रेमी बैरवा, सोहन लाल नायक, आदू राम मेघवाल, राधेश्याम बैरवा, राम सहाय वर्मा, विक्रम बंशीवाल, लक्ष्मण राम, गीता बरवड, अनीता जाटव और संजय कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया है।
देवनानी ने गठित राजस्थान विधान सभा की नियम समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति, पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, गृह तथा स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति, पुस्तकालय एवं सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, याचिका एवं सदाचार समिति, विशेषाधिकार एवं अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं पर्यावरण संबंधी समिति, सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति के लिये सभापतियों व सदस्यों का मनोनयन किया है।





