








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब रही है। फसलों को हुए भारी नुकसान के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, 16 व 17 को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बार होने वाली बारिश किसानों की मुश्किलें और बढ़ा सकती है। खेतों में जिन किसानों की फसलें खुले में रखी है वे ज्यादा चिंतित है। इसके अलावा मंडियों में बारिश से परेशानी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर होने से बुधवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। हालांकि, शाम तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 17 व 18 मार्च को प्रदेश के मध्य, पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी आशंका है।





