Friday, November 1, 2024
Hometrendingरेलवे : श्रमिक नेता के फोन टेप पर बवाल, कर्मचारियों में आक्रोश,...

रेलवे : श्रमिक नेता के फोन टेप पर बवाल, कर्मचारियों में आक्रोश, किया विरोध प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा के फोन को टेप कराने पर रेल कर्मचारियों में आक्रोश है। मामले मे पूरे देश के रेल कर्मचारियों ने 26 जुलाई को धिक्कार दिवस के रूप मे विरोध प्रदर्शन किया।

बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर शाम 7 बजे अवध आसाम ट्रेन पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा भारत को आजाद हुए 70 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन मेहनतकश वर्ग को कुचलने, दबाने की कोशिश शुरू से ही पूंजीपति हितों को रक्षा करने वाला वर्ग करता आया है। वर्तमान में उजगार हुए फोन जासूसी कांड में पेगासस सॉफ्टवेयर बढ़वार बहुत से नेताओ, पत्रकार व बुद्धिजीवी वर्ग के फोन टेप किए है, इसमें ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के प्रमुख शिव गोपाल मिश्रा का नाम भी है, सरकार विपक्षी दलों के फोन की निगरानी करती रही है लेकिन अब रेल मजदूरों के नेताओ ंतक के फोन की जासूसी की जा रही है।

यूनियन के शीर्ष नेतृत्व शिव गोपाल मिश्रा के पास कोई सीक्रेट नहीं है, जो भी करते है वो कर्मचारियों के बीच में करते है, और सरकार को हर मामले की जानकारी देते है लेकिन जो संगठन या नेता सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करता हैं उसे ये सरकार कुचलने की साजिश करती है। व्यास ने कहा कि यह हमारे मूल अधिकारों के साथ हमारी निजता पर हमला है। सरकार आपदा में अवसर तलाशती है, जबकि यह सही मायने में लोकतंत्र की हत्या है, किसी भी राजनीति दल नहीं है, बल्कि मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते है।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के ब्रजेश ओझा ने कहा कि यह घिनौना कृत्य है, यह सीधा सा ट्रेड यूनियन पर अटैक है जिसे रेल कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिव गोपाल मिश्रा का फोन टेप करवाना अधिकारों पर कुठाराघात है, औझा ने कहा कि हम किसी भी राजनीति पार्टी से सम्बंद नहीं रखते है एवं कोई राजनीति संबंध नहीं है, अगर ट्रेड यूनियन पर हमला होगा तो देश मे कोई भी सरकार हो हम उसे नहीं छोडेंगे। इस मामले से रेल के कार्मिकों में भारी रोष है।

सभा को शाखा सचिव गणेश वशिष्ठ, मोहम्मद सलीम कुरैशी के अनुसार विरोध प्रदर्शन बीकानेर मंडल की सूरतगढ़, हनुमानगढ़ , भटिंडा, सिरसा, भिवानी, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, बीकानेर,लालगढ़ समेत दस शाखाओ के मुख्यालयों एवं स्टेशन, के साथ ट्रेनों पर,अपने अपने कार्यस्थलों किए गए है।

लालगढ़ स्टेशन पर प्रदर्शन में मोहम्मद सलीम कुरैशी, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, दिनेश कुमार,रामहंस मीना, मुश्ताक अली,प्रदीप चौधरी, फिरोज खान, नवीन, पवन कुमार, संजय कुमार, निरंजन कुमार, हरप्रीत, दिनेश, राकेश, इरफान, दीन दयाल, विष्णु दत्त, शिवानंद, राजेन्द्र, मुकुल, सुधांशु तिवारी, शत्रुगन पारीक,धनराज, मोहम्मद उमर, आनंद मोहन, मदन, संजीव मलिक, मुकेश, सलीम,सतवीर, तौफीक,किशन , प्रहलाद, कैलाश सोलंकी, जितेंद्र व्यास सहित कार्मिक शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular