Sunday, June 2, 2024
Hometrendingरेलवे : ट्रेन के स्लीपर कोच में सफाई का अभाव, कोलकाता से...

रेलवे : ट्रेन के स्लीपर कोच में सफाई का अभाव, कोलकाता से आए प्रवासियों ने जताया असंतोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हावड़ा से चलकर बीकानेर पहुंची ट्रेन में साफ-सफाई माकूल नहीं होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। हावड़ा से यह ट्रेन 10 फरवरी को रवाना हुई थी, जो शनिवार को बीकानेर पहुंची है।

इस ट्रेन में सफर कर रहे कोलकाता के समाजसेवी जेठमल रंगा ने बीकानेर पहुंचने पर रोष जाहिर करते हुए अभय इंडिया को बताया कि ट्रेन के स्लीपर कोच के बाथरूम में सफाई व्यवस्था चौपट थी, तो आरक्षण होने के बावजूद रास्ते में बिना आरक्षण वाले यात्री भी कोच में उतरते-चढ़ते रहे। इससे जो यात्री कोलकाता से सफर कर रहे थे, जिन्होंने स्लीपर कोच में आरक्षण करवा रखा था, उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

 

हालात यह थे कि यात्रियों को बाथरूम तक जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी, क्योंकि बाथरूम के समीप, गेट के समीप, गेलरी में अन्य यात्री बैठ गए थे। रंगा ने आरोप लगाया कि कोरोना के माहौल में भी रास्ते में किसी तरह की जांच-पड़ताल नहीं थी, कोई पुलिस कोच में नहीं थी। लेकिन जब जयपुर तक ट्रेन पहुंची तो रेलवे पुलिस के जवान ट्रेन में गश्त कर रहे थे, मगर तब तक लंबी दूरी से आ रहे बिना आरक्षित टिकट वाले यात्री उतर गए, कोच एक तरह से खाली हो गए।

सावे में आ रहे हैं….

बीकानेर में इन दिनों पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा है, ऐेसे में बड़ी संख्या में प्रवासी बीकानेर आ रहे हैं। कोलकाता से बड़ी संख्या में लोग बीकानेर आ रहे हैं। ऐसे में ट्रेन में सुविधाओं को लेकर शिकायतें भी सामने आ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular