Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : सोनोग्राफी केन्द्र का औचक निरीक्षण, संयुक्त टीम की कार्रवाई, काम...

बीकानेर : सोनोग्राफी केन्द्र का औचक निरीक्षण, संयुक्त टीम की कार्रवाई, काम में नहीं आ रही एक सोनोग्राफी मशीन रेगुलेटरी पार्ट पर सील…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला कलेक्टर एवं जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी भगवती प्रसाद कलाल, संयुक्त निदेशक एवं उपखंड समुचित प्राधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी और सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा की संयुक्त टीम ने सादुल गंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में संचालित डाइग्नोस्टिक केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

केंद्र पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत फॉर्म एफ सहित समस्त दस्तावेजों का सही संधारण पाया गया। जिला कलेक्टर द्वारा केंद्र प्रभारी को पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 संबंधी प्रावधानों की शत प्रतिशत पालना के निर्देश दिए गए। मौके पर जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त डॉ देवेंद्र चौधरी द्वारा सादुल कॉलोनी स्थित सात और सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इनमें से सरीन लैब पर एक मशीन गत 3 माह से चिकित्सक न होने के कारण अनुपयोगी पड़ी पाई गई। केंद्र प्रभारी द्वारा लिखित में आवेदन करने पर मशीन को रेगुलेटरी पार्ट पर सील कर दिया गया ताकि उससे संबंधित नियमित व दैनिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता ना रहे।

डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने 5 से 20 फरवरी तक सघन निरीक्षण अभियान का संचालन किया जा रहा है। बीकानेर जिले में कुल 82 सोनोग्राफी केंद्रों में से आदिनांक 52 केंद्रों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 20 फरवरी तक राज्य के समस्त सोनोग्राफी केंद्रों का जिलों के समुचित प्राधिकारियों की ओर से निरीक्षण पूरा किया जाना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular