Saturday, May 18, 2024
Hometrendingरानी बाजार अंडर ब्रिज के लिए रेलवे की पूरी तैयारी, यूआईटी को...

रानी बाजार अंडर ब्रिज के लिए रेलवे की पूरी तैयारी, यूआईटी को प्रारम्भिक कार्य पूरा करने को रेलवे ने कहा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रानी बाजार अंडर ब्रिज के कार्य के लिए रेलवे की ओर से तैयारी है। यूआईटी द्वारा प्रारम्भिक कार्य निष्पादित किये जाने हैं। इन कार्यों के प्रारंभ करने के साथ, इन कार्यों के पूरा करने की तिथि निर्धारित होते ही रेलवे आवश्यक ट्राफिक ब्लॉक तथा रेल सेवा में आवश्यक बदलाव/ कैन्सलैशन के लिए प्रस्ताव मुख्यालय के माध्यम से रेल मंत्रालय को भेज देगी।

रेलवे के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि 26 अगस्त को सचिव, यूआईटी को इस आशय की सूचना दी गई है जिसके अनुसार यूआईटी को रैम्प तथा रेलवे ट्राफिक ब्लॉक में पटरियों के नीचे आरसीसी बॉक्स रखने के लिए आवश्यक खुदाई को जमीन पर मार्क करना आवश्यक है। इस मार्किंग के अंदर आने वाले सभी केबल, पाइपलाइन, नाले इत्यादि को पहले ही स्थानांतरित करलिया जाना आवश्यक है।

ट्रैक के समानांतर, अंबेडकर सर्किल की ओर, प्रस्तावित आरयूबी बॉक्स के किनारे से बनाने वाले रैम्प में 20 मीटर की दूरी पर एक सीवेज नाला (लगभग 3 x 2 मी) गुजर रहा है जो रैम्प के बीच में पड़ेगा तथा इस को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। यह स्थानांतरण आरयूबी साइट पर आरसीसी बॉक्स रखे जाने से पहले करना होगा ताकि किसी भी प्रकार के लीकेज से बचा जा सके जो रेलवे ट्रैक के लिए भी खतरा उत्पन्न कर सकता है।

आरसीसी बॉक्स बिछाने से पहले, रैंप की खुदाई पूरी की जानी है ताकि आरसीसी बॉक्स के लिए रेल ट्राफिक ब्लॉक में खुदाई करने तथा मिट्टी साइट से हटाने में बाधा उत्पन्न नहीं हो। ट्रैक के नजदीक रेलवे कोच कॉम्प्लेक्स के पास स्थित सड़क सतह पर नाली का मार्ग परिवर्तन पहले ही कर लेना आवश्यक है। कोच केयर कॉम्प्लेक्स का मार्ग रैम्प की खुदाई करने से अवरूद्ध हो जाएगा अतः कोच कॉम्प्लेक्स के लिए वैकल्पिक प्रवेश मार्ग बनाना है। रेलवे ट्रैक के नीचे एक सीवर पाइप लाइन प्रतीत होती है क्योंकि एक वेंट कोच केयर कॉम्प्लेक्स परिसर के किनारे पर दिखाता है। उसे भी आर यू बी बॉक्स रखने से पहले स्थानांतरित किया जाए। यह भी सुझाव दिया गया है कि चूंकि यूआईटी द्वारा पूर्व में इस तरह के कार्य निष्पादित नहीं किए गए हैं इसलिएपीडब्ल्यूडी जैसे संगठन से तकनीकी सहायता ले जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular