






बीकानेर Abhayindia.com दीपावली,छठ पूजा सहित त्योहारों को देखते हुए बीकानेर से बांद्रा के बीच में एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। अतिरिक्त यात्री यातायात होने के कारण बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस त्यौहार स्पेशल का संचालन बीकानेर से 7 नवंबर को किया जाएगा।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के अनुसार ट्रेन संख्या 04705, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर रविवार को बीकानेर से शाम 04:30 बजे रवाना होकर 08 नवंबर सोमवार को शाम 04:00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी, इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04706, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर 08 नवंबर सोमवार को 05:30 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर 09 नवंबर मंगलवार को 03:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।



