Thursday, January 16, 2025
Homeधर्म-ज्योतिषराधानानी कुंज परिवार द्वारा कार्तिक मास में तुलसी विवाह का किया गया...

राधानानी कुंज परिवार द्वारा कार्तिक मास में तुलसी विवाह का किया गया आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com भगवान जी के विवाह का आयोजन किया वही सालगराम जी की डीजे से बारात निकाली गई।
देवउठनी ग्यारस की शाम को 6 बजे सालगराम जी की बारात निकाल कर तुलसी विवाह का हिन्दू रीति रिवाजो के अनुसार मण्डप लगाकर विवाह सम्पन किया जाएगा। विवाह में कन्यादान गोविन्द पुरोहित व निशा देवी ने सपत्नी सहित किया। फिर बाद में 4 फेरे , सात वचन , भरी की का पूजन आदि किया गया। माँ तुलसी जी की विदाई की गई।
इस कार्यक्रम में माँ संतोष देवी , मंगला देवी , इंदिरा , रेखा , रामा , सरला , शुशीला , श्यामा , संतोष , निशा , राधा , राजेश्वरी , भारती , संजू , सीमा तथा घर परिवार और मोहल्लेवासियों द्वारा कार्यक्रम सम्पन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular