Thursday, April 25, 2024
Hometrendingआगजनी की घटनाओं के लिए 126 नये अग्निशमन वाहन खरीदे, मंत्री मेघवाल...

आगजनी की घटनाओं के लिए 126 नये अग्निशमन वाहन खरीदे, मंत्री मेघवाल ने विधानसभा में दिया जवाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में आगजनी की घटनाओं के दौरान तुरन्त राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने 200 अग्निशमन वाहन खरीदने की घोषणा की थी। इनमें से 126 वाहन खरीद लिये गये हैं और शेष 74 वाहन भी जल्द खरीद लिये जायेंगे।

मेघवाल मंगलवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध मे पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर, 2022 के बाद हो रही आगजनी की घटनाओं में पीड़ितों को राज्य आपदा मोचन निधि से भारत सरकार के नियमों के अनुसार बढ़ी हुई राशि दी जा रही है।

इससे पहले विधायक पब्बाराम के मूल प्रश्न के जवाब में आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फलौदी में 1 जनवरी, 2019 से 31 दिसम्बर, 2022 तक आगजनी की कुल 82 घटनाएं हुई हैं। इनमें से 69 पीड़ित परिवारों को आर्थिक हानि होने पर 6 लाख 64 हजार रूपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। उन्होंने इसका विवरण सदन की मेज पर रखा।

मेघवाल ने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं में आर्थिक सहायता देने के लिए वर्तमान में 13 प्रकरण लम्बित हैं। इनमें नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने पर शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने लंबित प्रकरणों का संख्यात्मक विवरण सदन की मेज पर रखा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 10 अक्टूबर, 2022 को जारी नियमों के अनुसार राज्य आपदा मोचन निधि से दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ा दी गई है। मेघवाल ने बताया कि आगजनी की घटना होने पर नजदीक के फायर स्टेशन से अग्निशमन वाहन भिजवाया जाता है। वर्तमान में बाप उपखण्ड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular