Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingसाइंस ओलम्पियाड में सिंथेसिस के होनहारों ने दिखाया कमाल

साइंस ओलम्पियाड में सिंथेसिस के होनहारों ने दिखाया कमाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन क्लासेज के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के 17 विधार्थियों ने एनएसओ में गोल्ड मैडल प्राप्त किये हैं। जिनमें 7 विधार्थियों ने द्वितीय लेवल के लिए भी क्वालिफाई किया है। कक्षा 10 से योगेश गुर्जर ने इंटरनेशनल रैंक 85 व जोनल रैंक 52, यशस्वी गर्ग ने इंटरनेशनल रैंक 107 व जोनल रैंक 67 प्राप्त की है। सौम्य शर्मा ने इंटरनेशनल रैंक 120 व जोनल रैंक 61 प्राप्त की है। इनके अलावा कक्षा 11 से आयुष मित्तल,  कक्षा 10 से राजेश मूंड, हेमांग विजय, कक्षा 9 से सौम्य शर्मा और कक्षा 8 से गौरव चौधरी द्वितीय लेवल के लिए क्वालिफाई हुए हैं।

अन्य गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में अनिषा दुपगा, ध्रुव शर्मा, देवाशीष पारीक, कुशाल चौधरी, अगस्त्य शर्मा, कुलदीपदान चारण, अनविता चौपड़ा, महिपाल जाखड़, अंशुल सिंघानिया और यशिता स्वामी है। सभी विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन और फाऊन्डेशन टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular