Sunday, May 12, 2024
Hometrendingप्रो. शर्मा ने संभाला एसकेआरएयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

प्रो. शर्मा ने संभाला एसकेआरएयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बुधवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। एसकेआरएयू के निर्वतमान कुलपति प्रो. बी. आर. छींपा ने उन्हें यह प्रभार सौंपा।

कुलाधिपति कल्याण सिंह ने प्रो. शर्मा को सरकार की सलाह प्राप्त होने अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो, अस्थाई व्यवस्था के तहत अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसकी अनुपालना में प्रो. शर्मा ने अपराह्न बाद यह प्रभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राजभवन के आदेशानुसार 19 दिसम्बर 2014 को प्रो. छींपा को एसकेआरएयू का कुलपति नियुक्त किया गया था। इसके बाद 19 दिसम्बर 2017 को डॉ. छींपा की सेवा अवधि में एक वर्ष का विस्तार किया गया। सेवा विस्तार की अवधि बुधवार को पूर्ण हो गई।

एसकेआरएयू के कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो. शर्मा ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की तथा जहां से सरकारी सेवाएं प्रारम्भ हुईं, वहां कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करना उनके लिए गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि एसकेआरएयू राजूवास समन्वय के साथ समाज के लिए कुछ बेहतर करे, यह उनकी सर्वो’च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने इसके लिए सतत रूप से नवाचार करने का विश्वास दिलाया।

निवर्तमान कुलपति प्रो. छींपा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने ‘टीम भावना’ के साथ कार्य करते हुए विश्वविद्यालय की बेहतरी के प्रयास किए। इस दौरान उन्हें राजूवास में कार्य करने का अवसर भी मिला। प्रो. छींपा ने गत चार वर्षों में हुए सभी सकारात्मक कार्यों की सफलता के लिए विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के समर्पण की भावना को सर्वोपरि बताया।

इस अवसर पर एसकेआरएयू के कुलसचिव ताज मोहम्मद राठौड़, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. वीरसिंह, डॉ. आई. पी. सिंह, डॉ. दीपाली धवन, डॉ. आर. एस. यादव, डॉ. एन. के. शर्मा, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. सुभाषचंद्र, डीन डॉ. समिता शर्मा, राजूवास के डीन डॉ. त्रिभूवन शर्मा, निदेशक प्रो. ए. पी. सिंह सहित दोनों विश्वविद्यालयों के डीन-डायरेक्टर ने प्रो. शर्मा का अभिनंदन किया।

बीकानेर : भाजपा मौका आने पर करेगी भीतरघातियों का ऐसे हिसाब…

बीकानेर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लिए खतरे के संकेत 

निजी स्कूलों की मनमानी, नौनिहालों पर पड़ रही भारी

विरोध के बावजूद टावर लगाने पर भड़के इस इलाके के लोग

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular