Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा में राष्‍ट्रपति का पहली बार होगा संबोधन, स्‍वागत की हो...

राजस्‍थान विधानसभा में राष्‍ट्रपति का पहली बार होगा संबोधन, स्‍वागत की हो रही तैयारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के पुन: आरम्‍भ हो रहे आठवें सत्र में 14 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे विधान सभा के सदन में भारत की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का विशेष सम्‍बोधन होगा। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को प्रात: 10:50 बजे विधानसभा पहुँचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जायेगी। राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा हैं। राज्‍य विधानसभा के लिए यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होंगे।

राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधानसभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही हैं। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे। इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र सहित विधायकगण सहित गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहेंगे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्‍‍थान विधान सभा में भारत की राष्‍ट्रपति का विशेष सम्‍बोधन समारोह पहली बार आयोजित हो रहा है। राष्‍ट्रपति के विधानसभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। तैयारियों का रिहर्सल भी बुधवार को कर लिया गया हैं। विभिन्‍न बैठकों में अधिकारियों को राष्‍ट्रपति आगमन से संबंधित तैयारियों के आवश्‍यक निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular