Wednesday, May 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान भाजपा में चार नेताओं की "घरवापसी" की तैयारी

राजस्‍थान भाजपा में चार नेताओं की “घरवापसी” की तैयारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्‍तासीन कांग्रेस के साथ भाजपा भी अलर्ट मोड पर है। खासतौर से भाजपा में घर वापसी के जरिये सियासी गर्मी आने वाली है। बताया जा रहा है कि वैसे तो प्रदेश के करीब एक दर्जन दिग्‍गज नेता भाजपा में एंट्री को लेकर बेताब है, लेकिन अभी चार नेताओं की ही “घरवापसी” होने के संकेत मिल रहे हैं।

एजेंसी की खबरों के मुताबिक, जिन नेताओं की पार्टी में वापसी होनी हैं उनमें पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक धन सिंह रावत, पूर्व जिला प्रमुख बिन्दु चौधरी और पूर्व विधायक विजय बंसल के नाम प्रमुख बताए जा रहे हैं। इनमें से हालांकि रावत की भाजपा में वापसी की घोषणा तो पूर्व में हो चुकी, लेकिन फिर से ज्वॉइनिंग नहीं हो पाई है। महरिया ने वर्ष 2014 में लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा था। बाद में वे 2016 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पूर्व विधायक बंसल ने 2021 में भरतपुर नगर निगम के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ काम किया था, ऐसे में पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था। पूर्व जिला प्रमुख बिन्दु चौधरी लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ गई थी। अब इन्हें पार्टी में वापसी मिल सकती है। इनके अलावा पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व नगरीय विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल और पूर्व परिवहन मंत्री रोहिताश्व शर्मा की वापसी होने की भी पिछले दिनों चर्चा थी, लेकिन इनकी वापसी पर फिलहाल टाल दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले चूरू जिले के सरदारशहर में हाल ही हुए उप चुनाव में पूर्व वन मंत्री राजकुमार रिणवां की वापसी भी हुई थी। रिणवा रतनगढ़  से विधायक रहे हैं। इस बीच, भाजपा की कमेटी के सदस्य विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने को बताया कि विचार विमर्श कुछ नामों पर हो गया है। जल्द ही उनके नामों की घोषणा हो जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular