Sunday, May 19, 2024
Hometrendingकोरोना : मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल, कुलपति ने राहत कोष...

कोरोना : मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहल, कुलपति ने राहत कोष में दिए 1 करोड़ 11 लाख रुपए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री की अपील पर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने सामजिक दायित्व को निभाते हुए कोविड संकट से निपटने के के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्यपाल राहत कोष में एक करोड़ ग्यारह लाख की राशि प्रदान की है।

उदयपुर-जयपुर, प्रदेश में प्रथम बार राज्य पोषित विश्वविद्यालयों में से सर्वाधिक एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए की राशि कोरोना पीडितों की मदद के रुप में देकर प्रो.अमेरिका सिंह ने प्रदेश स्तर पर सामुदायिक सेंवा की मिसाल कायम की है। उनका यह सहयोग अब टीकाकरण के लिए इंतजार कर रहे हैं असंख्य लोगो के लिए खुशी की सौगात लेकर आया है। प्रो.सिंह ने राज्यपाल राहत कोष में दिए एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए्र की इस सहयोग राशि को राजभवन-राज्यपाल सचिवालय ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए प्रदान की है। जिसका प्रयोग मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे जन हितार्थ टीकाकरण अभियान को सार्थक बनाने में किया जाएगा।

सम्पूर्ण प्रदेश में फैली भयावय कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपने मानवीय और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अपील पर मोहनलाल सुखाडयि़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह आगे आए और उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ के माध्यम से प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए यह सहायता राशि प्रदान की है। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कहा की कोरोना काल में विश्वविद्यालयों की सामजिक दायित्वों की भूमिका को बल मिला है, यह समय है की प्रदेश के विश्वविद्याल मानव सेंवा के कार्य में आगे आए और अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करें। सेवा परमो धर्म है एवं हमारा सौभाग्य है कि सुविवि की ओर से मानव सेवा के निमित्त दी गई यह सहायता राशि हमारे कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए काम आएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular