Sunday, December 29, 2024
Homeखेलजापानी पहलवान को चित्त करके पूनिया ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

जापानी पहलवान को चित्त करके पूनिया ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जकार्ता भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने 18वें एशियाई खेलों में जापानी पहलवान को चित्त करके भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। पूनिया ने ये मेडल पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्री-स्टाइल स्पर्धा में जापान के रेसलर ताकातिनी दायची को हराकर जीता है। हालांकि जापानी पहलवान ने बजरंग को अच्छी टक्कर दी, लेकिन उन्होंने फाइनल मुकाबला 11.8 से अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है कि 2014 में इंचियोन में खेले गए एशियाई खेलों में भी बजरंग ने रजत पदक जीता था।

पूनिया ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10.0 से मात देेते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। बजरंग ने शुरू से तेज और आक्रामक खेल खेला। मंगोलिया के खिलाड़ी ने हालांकि कुछ देर साहस दिखाया, लेकिन जैसे ही बजरंग ने उनको पलटते हुए दो अंक हासिल किए।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपने विपक्षी पर दो-दो अंकों के लगातार चार दांव लगाते हुए 8.0 की बढ़त ले ली। बाटमगनाई बैटचुलुन को इस दौरान आंख के नीचे भी चोट लगी। पहले राउंड की समाप्ति के बाद तक बजरंग ने 8.0 की बढ़त ले ली थी। दूसरे राउंड में बजरंग ने एक और दो अंक का दांव खेल स्कोर 10.0 किया और तकनीकी दक्षता के आधार पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।

राजस्थान की बेटी पदक जीतकर खोला भारत का खाता

राजस्थान की बेटी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे एशियाई खेलों में कांस्य पदक पर निशाना लगाया है। अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इन खेलों में भारत का पदक खाता भी खोल दिया।

जकार्ता और पालेमबंग में आयोजित एशियाई खेलों में रविवार से प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुई हैं। इसमें अपूर्वी और रवि ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम वर्ग के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए पदक जीता। जानकारी के अनुसार भारतीय जोड़ी ने कुल 429.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता जो एशियाड में भारत का किसी भी स्पर्धा में पहला पदक है। इस स्पर्धा में चीनी ताइपे की यिंगशिन लिन और शाओचुआन लू की जोड़ी ने खेलों का रिकार्ड बनाते हुये 494.1 अंक के साथ स्वर्ण जबकि रूझू झाओ और हारोन यांग की चीनी जोड़ी ने 492.5 अंकों के साथ रजत जीता।

हालांकि अपूर्वी और रवि की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में शानदार शुरूआत की। दोनों ने काफी समय तक दूसरा स्थान बनाए रखा, लेकिन 34 शॉट्स के बाद वे तीसरे स्थान पर खिसक गए। 38 शॉट्स के बाद भारतीय जोड़ी 390.2 के स्कोर पर चीन के साथ संयुक्त दूसरे पायदान पर पहुंच गई, लेकिन अंत में चीन ने भारत को तीसरे पायदान पर पछाड़ दिया।

Bikaner news politics crime university education

कभी गौशाला में गुजारी थीं रातें, अब सवा करोड़ को ‘गोल्ड’ दिलाएगी भारत की ये बेटी…

राजस्थान की बेटी अपूर्वी ने पदक जीतकर खोला भारत का खाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular