





जयपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर में सोडाला थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अशोक मीणा को आज 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अनुसार, परिवादी ने ब्यूरो की जयपुर शहर प्रथम में शिकायत की कि उसके विरुद्ध दर्ज एक मुकदमे में उसके निर्दोष होते हुए भी जबरन आरोपी बनाने की धमकी देकर पुलिस उपनिरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक अशोक मीणा को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।





