Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में कुख्‍यात अपराधियों के पीछे पड़ी पुलिस, रितिक बॉक्‍सर ग्रुप के...

बीकानेर में कुख्‍यात अपराधियों के पीछे पड़ी पुलिस, रितिक बॉक्‍सर ग्रुप के गुर्गे को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कुख्‍यात अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्‍लीन अभियान के तहत छत्‍तरगढ थाना पुलिस ने रितिक बॉक्‍सर ग्रुप के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है।

छत्‍तरगढ थाना पुलिस के अनुसार, आपरेशन क्लीन के तहत आपराधिक लोगों को सोशल मीडिया पर फोलो करना व हथियार सहित फोटो अपलोड करने वालो के विरुध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार व सीओ खाजूवाला विनोद कुमार के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी जय कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में ऑरेशन साईबर क्लिीन के तहत रितिक बॉक्‍सर ग्रुप से जुड़ा गिरधारी पुत्र सावराराम जाति जाट उम्र 20 निवासी तख्तपुरा पुलिस थाना छतरगढ को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसडीएम के समक्ष पेश कर 6 माह के लिये पाबंद कराया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम : जयकुमार भादू उपनिरीक्षक कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ, रविन्द्र कुमार कानि पुलिस थाना छतरगढ, बिटटू कानि पुलिस थाना छतरगढ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular