Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingडकैती की योजना बना रहे पांच हार्डकोर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा,...

डकैती की योजना बना रहे पांच हार्डकोर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर एवं श्रीगंगानगर पुलिस ने संयुक्‍त कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्‍जे से अवैध देशी पिस्टल मय 07 जिन्दा कारतूस, एक धारदार चाकू, एक लट्ठ, मिर्ची पाउडर भी जब्त किए गए है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त जेर सवारी वाहन एक कार नम्बर HR51-AN 5900 भी जब्त किया है।

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में तथा दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतक सुपरविजन में व रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में थानाधिकारी कुलदीपसिंह पुलिस निरीक्षक सदर के नेतृत्व में जीतराम उनि मय टीम द्वारा आसुचना संकलन कर व श्री गंगानगर के जवाहर नगर पुलिस थाना से नरेश कुमार उपनिरीक्षक ने सूचना दी कि श्रीगंगानगर से वाछिंत आरोपीगण जो एक कार नम्बर HR51-AN 5900 में सवार है तथा उनके पास हथियार है तथा उक्त बदमाशों की इस समय बीकानेर शहर में राजपूत छात्रावास बीएसएनएल ऑफिस के आस पास मौजदूगी होने की विश्वसनीय मुखबिर सूचना है तथा उक्त बदमाश बीकानेर शहर में किसी पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे है।

प्राप्त सूचना अनुसार बीएसएनएल ऑफिस के पास पहुचें जहां मुताबिक सूचना की कार नम्बर HR51-AN 5900 जो राजपूत छात्रावास के पास गली के अन्दर खडी दिखाई दी तथा दो तीन लडके कार के बाहर खड़े थे व एक दो लडके कार के अन्दर बैठे दिखाई दिये जो आपस में बाते कर रहे थे। जिस पर कार्यवाही कर पांच हार्ड कोर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में शामिल कार्तिक जाखड लॉरेंस गैंग का मुख्य शूटर है जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी
  1. कार्तिक जाखड पुत्र राजेन्द्र जाखड उम्र 28 साल निवासी 2 केएलएम रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला अनूपगढ
  2. लक्ष्मण चौधरी पुत्र सुखदेव जाट उम्र 20 साल निवासी सूर्य नगर गली नम्बर 4 जटासिंह की कोठी के पास, हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ
  3. निशान्त कुमार पुत्र रामेश्वर लाल जाट उम्र 24 साल निवासी श्रीकरणपुर पुलिस थाना जिला गंगानगर
  4. मनीष बिश्‍नोई पुत्र दलीप कुमार उम्र 28 साल निवासी 5 केडी रावला पुलिस थाना रावला जिला अनूपगढ
  5. अमन सांई पुत्र प्रेमराज सांई जाट उम्र 28 साल निवासी 1070 एलआईसी कोलोनी यूआईटी के पास गंगानगर पुलिस थाना सदर जिला श्री गंगानगर
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
  1. जीतराम उनि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  2. मुकेश हैडकानि 243 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  3. राकेश कुमार कानि 577 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  4. रविकुमार कानि 350 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  5. अभिषेक कानि 314 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  6. सुरेश कानि. 413 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  7. जगदीश कानि. 820 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  8. कमलेश कानि. 351 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  9. नरेश मीणा उनि पुलिस थाना जवाहर नगर जिला श्रीगंगानग मय टीम जवाहर नगर जिला श्रीगंगानगर
  10. डीएसटी टीम जिला बीकानेर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular