








बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद गुरुवार को राजस्थान की वीरभूमि बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए दुनिया के सामने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंक के खिलाफ भारत का नया रुख क्या है। उन्होंने कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन खून गरम बहता है। मोदी के नशों में अब लहू नहीं सिंदूर बह रहा है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के आकाओं को साफ कह दूं कि भारत हर आतंकी हमले का खतरनाक जवाब देगा।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नीति बताया। उन्होंने कहा कि पहले हमने घर में घुसकर मारा था, अब हमने सीने पर हमला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का नया भारत है। हमारा यही तरीका है। हम इसी तरह से जवाब देंगे। दुनिया ने देख लिया ‘सिंदूर जब बारूद बन जाता है’ तो क्या होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। भारत पर हमला का करारा जवाब मिलेगा, समय सेना तय करेगी, तरीका सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। आतंक का फन कुचलने की यही नीति और यही रीति। अब भारत पाकिस्तान के परमाणु हमले से पीछे हटने वाला नहीं, करारा जवाब मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है। यही भारत का नया स्वरूप है। भारत अब ऐसे ही न्याय करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग ललकारते थे आज घरों में दुबक कर बैठे हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबों के नीचे पड़े हैं। पीएम ने कहा कि हमले कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी हमारी पहली जनसभा राजस्थान की धरती से हुई थी, और मैंने वीरभूमि से कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हमने तीनों सेनाओं को बदला लेने के लिए खुली छूट दी थी, हमारी सेनाओं ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।पहलगाम हमले के बाद 140 करोड़ देश वासियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी कड़ी सजा देंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के झूठ और आतंकवादी चेहरे को दुनिया के सामने लाने के लिए भारत से सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल विश्वभर में भेजे जा रहे हैं, जिनमें सभी दलों के नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाक अब भारत से सीधी लड़ाई में जीत नहीं सकता, इसलिए आतंक का सहारा लेता है। लेकिन अब समय बदल चुका है- अब भारत की ताकत बोल रही है। पीएम मोदी ने इससे पहले 26000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।



