Sunday, May 19, 2024
Hometrendingजमात के जलसे में शामिल लोगों की राजस्‍थान के पांच जिलों में...

जमात के जलसे में शामिल लोगों की राजस्‍थान के पांच जिलों में धरपकड़, अब तक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल कई लोगों के राजस्थान में आने की सूचना के साथ ही सिस्‍टम में हड़कंप-सा मच गया है। इस बीच, खबर आई है कि प्रदेश के पांच जिलों में जिनमें चूरू, उदयपुर, अजमेर , टोंक और बाड़मेर शामिल हैं, यहां से तब्लीगी जमात के कई लोगों को पकड़ा गया है। इसके बाद इन की पहचान करके कोरोना संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग भी करवाई गई है।

चूरू में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात ही धार्मिक स्थल से तब्लीगी जमात के डेढ दर्जन लोगों को निकाल कर क्वारंटाइन किया। सभी 17 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। इसी तरह उदयपुर में चिकित्सा विभाग ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जानकारी  जुटाकर मंगलवार को जिले की तबलीगी जमात से जुडे़ पांच लोगों को पकड़कर इनकी स्क्रीनिंग करवाई। ऐहतियात के तौर पर उन्हें ओटीसी में क्वारेंटाइन में रखा गया है।

इधर, अजमेर में तब्लीगी जमात के जलसे में शामिल होने वाले दो जनों को गंज थाना पुलिस ने जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा है। टोंक जिले में भी जिला प्रशासन ने तब्लीगी जमात के पांच लोगों को चिन्हित किया है। इनकी स्क्रीनिंग करवाकर इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। बाड़मेर जिले के 12 लोगों को चिन्हित करके आइसोलेट कर दिया गया है।

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला- सीएम से लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों का मार्च माह के वेतन का हिस्‍सा स्‍थगित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular