







बीकानेर Abhayindia.com मोहता सराय से रघुनाथजी महादेव मंदिर के पास से गुजर कर श्रीजैन पब्लिक स्कूल की ओर जाने वाली रोड पिछले काफी समय से खस्ताहाल है। इस रोड पर हर दिन मलबे के ढेर फेंके जाते है जिससे आमतौर पर रास्ता अवरुद्ध रहता है। मलबे पर ही मरे हुए पशु डाल दिए जाते है जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गन्ध फैली रहती है। यही नहीं, रोड के एक तरफ बनी सुरक्षा दीवार भी ढह चुकी है। इन समस्याओं के चलते आम राहगीरों के अलावा स्कूली बच्चों और अभिभावकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। उन्हें हर समय हादसों का डर सताता है।
श्री जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा तानिष्का के पिता सुभाष कुमार व्यास ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन इसी मार्ग से स्कूल जाती है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे हर जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि वहां मरे हुए जानवर भी फेंके जा रहे हैं, जिनसे उठने वाली दुर्गंध और संक्रमण का खतरा बच्चों की सेहत के लिए गंभीर समस्या बन चुका है।
अन्य अभिभावकों का भी कहना है कि इस मार्ग की सफाई महीनों से नहीं हुई है। बच्चे रोज़ाना इस गंदगी के बीच से गुज़रते हैं और कई बार उनमें से कुछ बीमार भी पड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के दूसरी ओर बनी एक सुरक्षा दीवार पिछले वर्ष बारिश के दौरान ढह गई थी। लेकिन कई महीनों बाद भी उसकी मरम्मत नहीं की गई। अब वह जगह पूरी तरह खुली और असुरक्षित है। बरसात में वहां से मलबा और कीचड़ सड़क पर आ जाता है, जिससे बच्चों के फिसलने और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इस रोड को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने एक मल्टीलेक्स पार्किंग की योजना घोषित की थी। प्रस्ताव के अनुसार यहां एक व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाकर न केवल यातायात को सुगम बनाया जाना था, बल्कि अव्यवस्थित गंदगी और खुले में फेंके जा रहे कचरे की समस्या से भी राहत मिलनी थी। लेकिन यह योजना अब तक ज़मीन पर नहीं उतर सकी है। कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ और न ही किसी तरह की ठोस कार्रवाई देखने को मिली है।
अभिभावकों और क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से यह मांग की है कि इस रोड की तत्काल सफाई करवाई जाए, मरे हुए जानवरों को उचित तरीके से हटाया जाए, ढही दीवार का पुनर्निर्माण अविलंब हो, पूर्व घोषित मल्टीलेक्स पार्किंग योजना पर अमल हो, बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए।



