Monday, May 13, 2024
Hometrendingराहगीर के खोए 5 लाख रुपए, पुलिस ने 2 घंटे में ढूंढ़...

राहगीर के खोए 5 लाख रुपए, पुलिस ने 2 घंटे में ढूंढ़ लिए, खंगालने पड़े 50 कैमरे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने आज त्‍वरित कार्यवाही करते हुए एक राहगीर के रास्‍ते में खोए हुए पांच लाख रुपये दो घंटे में ढूंढ़ कर उसे वापस लौटा दिए। अपने रुपए वापस पाकर परिवादी का चेहरा खिल गया।

घटनाक्रम के अनुसार, परिवादी सुभाष लेघा ने सदर थाने उपस्थित होकर बताया कि मैं मेरी स्‍कूटी से अनाज मण्डी से मेरे घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में म्युजियम सर्किल के आसपास कहीं पांच लाख रुपये से भरा बैग गिर गया। इस पर आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में व एएसपी शहर दीपक शर्मा के निकटतम सुपरविजन में व रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी बृज भूषण अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए रुपये गिरने वाले स्थान को चिन्हित कर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को देखा। इसके बाद रुट मैप तैयार कर पुलिस मात्र दो घण्टे में ही अज्ञात बिना नम्बरी टेक्सी चालक का पता लगाया जाकर थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 2 घंटे के अन्दर पांच लाख रुपये बरामद कर परिवादी को सुपुर्द किया गया व परिवादी को मुस्कान दी गई। असल में, रुपयों से भरा बैग एक बिना नंबरी टैक्‍सी के चालक को मिल गया था जिसका पुलिस ने पता लगा लिया।

कार्यवाही में शामिल टीम
  1. जयवीर सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  2. प्रहलाद कानि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  3. रवि घुमरिया कानि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
  4. भवानीदान कानि पुलिस थाना यातायात बीकानेर
  5. विशेष योगदान : रवि घुमरिया कानि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular