Friday, May 3, 2024
Hometrendingमोदी के आरोपों पर कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे का पलटवार, बोले- तख्त का...

मोदी के आरोपों पर कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे का पलटवार, बोले- तख्त का नशा है बस देश की फिक्र नहीं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चित्तौड़गढ़ Abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस और भाजपा में बयानों के बाण चलने तेज हो गए है। आज चूरू में जहां प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चुनावी सभा की वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज चित्तौड़गढ़ में सभा को संबोधित किया। चित्तौडग़ढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में ईणानी सिटी सेंटर में आयोजित नामांकन सभा में कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे ने कहा कि जो नेता दूसरे दलों में भ्रष्टाचारी होते हैं वे भाजपा में जाते ही पाक-साफ हो जाते हैं। भाजपा की वॉशिंग मशीन में जाते ही भ्रष्टाचारी एकदम क्लीन हो जाते हैं।

खड़गे ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं करने वाले भाजपा-आरएसएस के लोग अब संविधान और लोकतंत्र को कुचलने में लगे हैं। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस पर जिस मामले में 3500 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है अगर भाजपा पर लगाई जाए तो 4600 करोड़ होगी। भाजपा ने जो चंदा लिया उसका कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है। खड़गे ने कहा कि मोतीलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक देश के लिए लड़ रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि देश जब आजाद हुआ तो यहां सूई भी नहीं बनती थी। पं. जवाहरलाल नेहरू-इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश रॉकेट तक बनाने लगा। कांग्रेस ने देश को मनरेगा, आरटीआई, आरटीई जैसे कानून बिना घोषणा के दिए।

खड़गे ने कहा कि मोदी दो करोड़ नौकरी, हर व्यक्ति को 15 लाख, कालाधन जैसे वादे कर सत्ता में आए लेकिन, उन्होंने कोई भी वादा नहीं निभाया। ऐसे में उनकी गारंटी पर कैसे भरोसा करें। पुरानी पूरी नहीं हुईं और मोदी आगे की गारंटी दे रहे हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है। कांग्रेस की गारंटियों पर राहुल गांधी और मेरे हस्ताक्षर हैं। हम महंगाई और बेरोजगारी दूर करेंगे। सभा के अंत में खड़गे ने एक शेर भी सुनाया। उन्होंने कहा कि तख्त का नशा है बस देश की फिक्र नहीं। बेरोजगारी विकास का कहीं भी जिक्र नहीं। कोई नया झूठ बनाओ सारे पुराने हो गए। सडक़ों पर देखो बच्चे सयाने हो गए। जान भी लगा दो हटेंगे एक कदम भी नहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular