Wednesday, April 24, 2024
Homeबीकानेरभोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक संशोधन...

भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक संशोधन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के जोधपुर पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार ट्रेन संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन जोधपुर स्टेशन पर शाम 06:45 बजे के स्थान पर अब परिवर्तित समय शाम 07:05 बजे पहुंचेगी।

01 नवंबर से शुरू…

जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के बीच में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 01 नवंबर से शुरू की जा रही है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार ट्रेन संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस 01 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 08:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 09:10 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 02 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक भोपाल से प्रतिदिन शाम 5:25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 07:05 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों से गुजरेगी…

यह ट्रेन राईका बाग पैलेस, जोधपुर कैंट, बनाड, पीपाड रोड़, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, गच्छीपुरा, बेसरोली, बोरावड, मकराना, कुचामन सिटी, नांवा सिटी, सांभर झील, फुलेरा, हिरनोदा, आसलपुर जोबनेर, बोबास, धांनक्या, कनकपुरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सांगानेर, श्योदासपुरा पदमपुरा, चाकसू,

चन्नानी, बनस्थली निवाई, सिरस, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, देवपुरा, सवाईमाधोपुर, इंद्रगढ़ सुमेरगंज मण्डी, लाखेरी, कोटा, बारां, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मुगावली, बीना, मंडी बामोरा, गंज बासौदा, गुलाबगंज एवं विदिशा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस ट्रेन में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड कोच होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular