








बीकानेर abhayindia.com कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन में लोगों को हुए आर्थिक नुकसान का असर अब रोजमर्रा के खर्चों पर दिखने लगा है। खासतौर से स्कूल फीस को लेकर बच्चों के अभिभावक ज्यादा चिंतित नजर आ रहे है। स्कूलों से फीस जमा कराने को लेकर उनके पास फोन और मैसेज आने लगे है। हालांकि, कई स्कूल संचालक भी आर्थिक तंगहाली से खासे परेशान हो रहे हैं।
इस बीच, कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने आज फीस माफी को लेकर आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के संस्थापक नीरज स्वामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल में शामिल इंजीनियर गजेंद्र खत्री, दिनेश कच्छावा, महबूब अली आदि ने बताया कि लॉकडाउन के कारण व्यवसाय में नुकसान हुआ है और उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में फीस को लेकर स्कूल संचालक को अभिभावकों और बच्चों के हित में निर्णय करने चाहिए।
बीकानेर में दो ट्रकों के बीच भीषण भिड़ंत में तीन की मौत
बीकानेर में फिर से लॉकडाउन की खबर फेक न्यूज़, जांच के निर्देश





