








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। पेपरलीक में छोटे दलालों की जगह सरगनाओं को पकड़ने के सचिन पायलट के बयान पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है। गहलोत ने कहा कि पेपरलीक में जिनके ऊपर कार्रवाई की वे सरगना ही हैं। नेता लोग नाम बता दें, हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने यह बात मंगलवार सुबह हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में चल रहे सरकार के चिंतन शिविर में आने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी यही सोच है कि जिसने पेपर लीक करने का यह षड्यंत्र किया है, हम उन तक पहुंचें। हम पहुंचें भी हैं। उन्हें आगे भी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में तो लोग पेपर लीक होने के बाद फर्जी तरीके से नियुक्तियां पा जाते हैं। राजस्थान में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में 25 लाख युवा बैठे थे। हमने उनकी सुविधा के लिए रोडवेज के साथ प्राइवेट बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी। सभी कलेक्टर से कहकर रहने खाने की व्यवस्था की। सब व्यवस्थाएं अच्छी हुई, लेकिन पेपर लीक हो गया। एग्जाम कैंसिल करना पड़ा। उसके कारण जो अच्छे काम किए, उन पर पानी फिर जाता है। ये जो बेईमान, गैंगस्टर हैं। उनको छोड़ेंगे नहीं, पूरी कार्रवाई करेंगे।





