Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingराजपूत समाज के मुखर नेता कालवी का निधन, समर्थकों में शोक की...

राजपूत समाज के मुखर नेता कालवी का निधन, समर्थकों में शोक की लहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में राजपूत समाज के मुखर नेता एवं श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात एसएमएस अस्‍पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। कालवी पिछले काफी समय से अस्‍वस्‍थ थे। उनका अंतिम संस्कार नागौर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कालवी में दोपहर करीब 2:30 बजे किया जाएगा। कालवी के निधन की जानकारी मिलने से समर्थकों में शोक की लहर है। कालवी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। आपको बता दें कि लोकेन्द्र सिंह कालवी ने देश में जाति आधारित आरक्षण का पुरजोर विरोध किया था। इसे लेकर साल 2006 में कालवी ने श्री राजपूत करणी सेना की स्थापना की।

करणी सेना ने राजपूत समाज पर आधारित फिल्मों, सीरियल कई बार जमकर विरोध किया। कालवी के नेतृत्व में 2008 में फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबरकी रिलीज का पूरे राजस्थान में विरोध किया। इसी तरह एकता कपूर के सीरियल जोधा अकबर का विरोध करते हुए जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल में काफी हंगामा किया गया। 2018 में करणी सेना ने फिल्म पद्यमावती की रीलीज का भी विरोध किया।

भाटी के साथ मिलकर बनाया मंच : आपको बता दें कि साल 2003 में लोकेन्‍द्र सिंह कालवी ने दिग्‍गज नेता एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के साथ मिलकर सामाजिक न्याय मंच का गठन किया था। इस मंच के जरिए सवर्ण आरक्षण की मांग को लेकर उपेक्षित को आरक्षण और आरक्षित को सरंक्षण का नारा गुंजायमान कर दिया था। लेकिन, 2003 के चुनाव में सामाजिक न्याय मंच को केवल एक सीट मिली थी, देवी सिंह भाटी को छोड़ मंच से कोई नेता नहीं जीत पाया था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular