Thursday, January 16, 2025
Hometrendingऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान : आज लगाया विवेकानंद पार्क का...

ऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान : आज लगाया विवेकानंद पार्क का नंबर, हालात देख रह गए दंग…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर को स्‍वच्‍छ रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही टीम ऑवर फॉर नेशन ने आज विवेकानंद पार्क का नंबर लगाया। टीम ने अपने साप्ताहिक (प्रत्‍येक रविवार) सफ़ाई अभियान के तहत जब इस पार्क पहुंची तो वहां हालात अच्‍छे नहीं थे। पार्क में कुछ लोग नशे की हालत में बेसुध मिले। उनके आसपास कचरा पसरा था और छिपकलियां घूम रही थी। टीम के सदस्‍यों ने कुछ ही घंटों के श्रमदान के बाद पार्क की सूरत ही बदल दी।

Team Our For Nation Bikaner
Team Our For Nation Bikaner

टीम सदस्‍यों ने पार्क के कोने-कोने पर झाडू लगाई और कचरा बाहर निकाला। इस दौरान विवेकानंदजी की प्रतिमा को भी स्‍वच्‍छ जल से धोया और साफ किया। अभियान के तहत किए गए श्रमदान में CA सुधीश शर्मा, इंदर सिंह, बसंत, मोहम्मद हसन, CA वसीम राजा, भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ विशाल मलिक, राकेश गुजर, दीपा सिंह, वंदना शर्मा, अरुण चम, डॉ फारूक, शक्ति सिंह, राजू ड्रेसर, दिलीप गुप्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular