




बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में नए खुल रहे शराब के ठेको का विरोध शुरू हो गया है। कई मोहल्ले ऐसे है जहां के वाशिंदें शराब ठेके खुलने के विरोध में उतर आए हैं।
शनिवार को मुक्ताप्रसाद कॉलोनी और रामपुरा बस्ती के लोगों ने शराब ठेका खोले जाने का पूरजोर ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। वहीं वार्ड 47 गंगाशहर क्षेत्र के सुदामा नवयुवक मोहल्ला विकास समिति ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व गंगाशहर थाना अधिकारी के नाम एक ज्ञापन देकर नई लाइन गंगाशहर में पैट्रोल पंप के समीप शराब का ठेका नहीं खोलने की मांग रखी। गौरतलब है कि कल पवनपुरी क्षेत्र में लोगों ने शराब ठेका विरोध किया था।
टायर जलाकर रोका रास्ता…
शनिवार को मुक्ताप्रसाद कॉलोनी और रामपुरा में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मुक्ताप्रसाद सेक्टर 5 व रामपुरा वार्ड 40 में लोगो ने शराब का ठेका बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर टायर जलाए और रास्ता जाम कर दिया। पार्षद मांगीलाल विश्नोई ने कहा की जहां शराब का ठेका खोला जा रहा है उसके पास में ही कोचिंग सेंटर,स्कूल और मंदिर है। शराब का ठेका खुलने से क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा की वार्ड में शराब की दुकान को खाली स्थान पर खोला जाए रिहायसी क्षेत्र में नहीं।
…तो करेंगे प्रदर्शन
सुदामा नवयुवक मोहल्ला विकास समिति ने वार्ड 47 में पैट्रोल पंप के समीप प्रस्तावित शराब ठेके का विरोध किया है। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया है।
इसके माध्यम से अवगत कराया है कि उक्त क्षेत्र में जहां पर ठेका खोला जाना प्रस्तावित है, उसके समीप सामुदायिक भवन के लिए भूमि आरक्षित है, अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ का मुख्य कार्यालय है, 50 मीटर की दूरी पर बच्चों का निजी अस्पताल है,श्री जैन पीजी कॉलेज है, गोपेश्वर मंदिर है, लोहार कॉलोनी में मस्जिद है, महिल एवं बालबाड़ी शिक्षण संस्थान सहित 10 मीटर की दूरी पर मोहल्ला भी है।
ऐसे में इस ठेके को यहां नहीं खोला जाए, समिति के पदाधिकारियों ने ठेके खुलने की स्थिति में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। प्रतिनिधि मंडल में बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल हुए।





