Friday, May 17, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में ऑपरेशन प्रहार : नशे की बड़ी खेप बरामद, कीमत लाखों...

बीकानेर में ऑपरेशन प्रहार : नशे की बड़ी खेप बरामद, कीमत लाखों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत बुधवार को गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रेलर में लदी डोडा पोस्त और अफीम की बड़ी खेप बरामद कर ट्रेलर चालक और खलासी को धर दबोचा। गुजरात से मिट्टी लाद कर रवाना हुआ यह ट्रेलर पंजाब के खन्ना कस्बे की किसी फैक्ट्री जाना था। इसमें रिफाइण्ड ऑयल की मिट्टी लदी हुई थी। मिट्टी के नीचे छुपा रखे पॉलिथीन के काले कट्टों में तीन क्विंटल, दस किलो डोडा पोस्त और सवा किलो के करीब अफीम की खेप छुपा रखी थी। नशे के कारोबार में इसकी कीमत बारह लाख रूपये आंकी गई है।

एसएचओ गजनेर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि हाईवे पर कोलायत की तरफ आ रहे पंजाब नंबरों के एक ट्रेलर में तस्करी के डोडा पोस्त और अफीम लदा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने गजनेर फांटा पर नाकाबंदी कर सामने से आ रहे ट्रेलर को बेरिकेट्स लगाकर रोका और डाले का तिरपाल हटाकर देखा तो पॉलिथी के काले कट्टों में डोडा पोस्त और अफीम की खेप बरामद हो गई। पुलिस ने इस कार्यवाही में ट्रेलर चालक मनमोहन सिंह पुत्र काकासिंह निवासी बरनाला पंजाब और खलासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी भटिण्डा पंजाब को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एनपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

दंग रह गई पुलिस टीम कार्यवाही के दौरान ट्रेलर में मिट्टी के नीचे नशे की इतनी बड़ी खेप देख कर मौके पर कार्यवाही कर रही पुलिस टीम भी दंग रह गई। पुलिस टीम में एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह, एएसआई रूपाराम, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, जोगाराम और अमेदाराम शामिल थे।

राजस्‍थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!

राजस्‍थान में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति तैयार, अब मंजूरी का इंतजार…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular